
पहाड़ का सच,टिहरी।

जनपद के पहलगांव-क्यान्द-कपरोली मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया । दुर्घटना में वाहन चालक 62 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र स्वर्गीय सत्ये सिंह, निवासी ग्राम कपटोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मंगल सिंह वाहन में अकेले थे। वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर शव को बाहर निकाल 108 एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भेजा गया, जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
