
पहाड़ का सच, उत्तरकाशी/ पुरोला।
उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत पुरोला विकासखंड के रंवाई घाटी के सोमेेश प्रसाद नौटियाल ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर 2.05 करोड रुपए जीते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड के रंवाई घाटी के नगर पालिका वार्ड नम्बर एक के निवासी सोमेश प्रसाद नौटियाल ने बीते शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के मुकाबले में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 2.05 करोड़ रुपये जीते है। करोड़पति बनने के बाद जहां सोमेश के परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सोमेेश के करोड़पति बनने की खबर जैसे ही उनके गांव वालों को पता चली तो उन्होंने सोमेश और उनके परिवार वालो को ढेर सारी बधाइयां देनी शुरू कर दी ।
