
पहाड़ का सच, हरिद्वार।
जनपद के थाना बुग्गावाला में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। इससे पूर्व पुलिस नाबालिग को बरामद कर चुकी थी। जबकि आरोपित फरार चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला निवासी एक व्यक्ति ने 30 अप्रैल को तहरीर देकर आरोपित नदीम पुत्र नाजिम पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपा हुआ था तथा गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था।
सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित नदीम निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला, हरिद्वार को आर्शीवाद वैडिंग पाईन्ट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
