
देहरादून। शासन ने उत्तराखण्ड आयुर्विज्ञान परिषद् की चतुर्थ कार्यकारिणी के लिए राज्य के 21 चिकित्सकों को बतौर सदस्य नामित किया है। इनमें मेडिकल कॉलेज , सरकारी अस्पताल व कुछ निजी अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉ रितु गुप्ता कनिष्क हॉस्पिटल, डीआर. अनुज सिंघल,
डीआर. विपुल दत्त कंडवाल, डीआर. अजित मोहन,
डॉ. नीलांबर जोहारी, डॉ. महेंद्र कुमार पंत,. डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. ओमना चावला, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर दिनेश चंद्र, डॉ उत्कर्ष शर्मा, डॉ. पंकज शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा डॉ.पुनीत त्यागी. डॉ रेणु धस्माना, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. एच एस कुमार वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ संजय प्रसाद, डॉ प्रवीण जिंदल, डॉ परमार्थ जोशी, डॉ कृष्ण अवतार, डॉ महेश कुड़ियाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
