
– तीन प्रमुख एजेंसियां यूपीसीएल, जल संस्थान और गेल
– अनुमति सड़क खुदाई की थी, जनसुरक्षा से खिलवाड़ की नहीं: डीएम
पहाड़ का सच देहरादून।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश के बाद जनसुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली तीन प्रमुख एजेंसियों यूपीसीएल, जल संस्थान और गेल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इन तीनों एजेंसियों को आगामी तीन माह के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए उनकी सभी कार्य अनुमति निलंबित कर दी गई हैं।
ये है मामला:
कैनाल रोड पर जल संस्थान, माता मंदिर रोड पर गेल एवं यूपीसीएल द्वारा सड़क कटिंग कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की गंभीर अवहेलना की गई। निर्धारित शर्तों के विपरीत कार्य करते हुए न तो खुदाई के बाद सड़क को समतल किया गया, न ही मलबा हटाया गया। रात में कार्य की अनुमति होते हुए भी उपकरण और सामग्री सड़क पर छोड़ दी गई जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ी।
डीएम का कड़ा संदेश:
“विकास कार्यों के नाम पर जनमानस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। जो भी एजेंसी या व्यक्ति निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।”
कार्रवाई की प्रमुख बिंदु:
तीन एजेंसियां तीन माह के लिए ब्लैकलिस्ट
कार्य अनुमति निलंबित
संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज
जनसुरक्षा की अनदेखी पर दंडात्मक कार्रवाई
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
