
पहाड़ का सच पैठाणी/पौड़ी।
पैठाणी- मलुंड- बुंखाल मार्ग पर एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई । जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। घायलों को श्रीनगर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे ये हादसा हुआ है।पैठाणी से मलुंड की तरफ जा रही ऑल्टो कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो शादी में शामिल होने नलई जा रहे थे।
जानकारी मिली है कार में कुल 9 लोग सवार थे जिसमे 5 महिलाएं 3 बच्चे और एक व्यक्ति ड्राइवर शामिल था। चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी अन्य की हालत नाजुक है। सभी लोग बारात मे जा रहे थे, सभी को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। ये परिवार बिजनौर से शादी मे सम्मिलित होने ग्राम नलई आया हुआ था। ड्राइवर मूल रूप से बिजनौर का था। उस का ससुराल नलई है। दुर्घटना का मुख्य कारण ओवर लोड बताया जा रहा है।
