
पहाड़ का सच, कोटद्वार।
किशनपुर चौकी क्षेत्र, पूर्वी झंडीचौड़, कोटद्वार में एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला को उसकी बहू, बेटे और पोतों द्वारा क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके करीबी रिश्तेदार और पड़ोसी यह कहकर टाल दे रहे हैं कि यह उनका आपसी मामला है, कुछ लोग कह रहे हैं कि ताली एक हाथ से नहीं बजती और कुछ बदमाश किस्म के लोग अपराधियों का साथ दे रहे हैं, और पुलिस भी बार बार अपराधियों से मिले हुए लोगों से ही पूछ-ताछ करके अपराधियों का साथ दे रही है।
यहां तक कि कुछ परिवार के लोग वृद्ध माता जी का पक्ष लेने के बजाय कह रहे हैं कि आप विडियो बनाकर हमारे पूरे खानदान की बदनामी कर रहे हैं।
अब वृद्ध महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने वकील, आईपीएस अधिकारी और आईएएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार संगठन और मीडिया से भी न्याय की गुहार लगाई है।
वृद्ध माता 2024 से लगातार प्रताड़ित हो रही है, अभी तक उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोई FIR दर्ज नहीं की गई है और न ही दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।
वृद्ध महिला खुद वीडियो में बता रही है कि वे खुद दो तीन बार किशनपुर पुलिस चौकी पर गई थीं, लेकिन पुलिस वालों ने उनकी FIR रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ना ही उनके बयान दर्ज किए, पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और पुलिस चौकी से बाहर जाने को कहा। यहां तक कि जब माता जी ने अपने हैदराबाद वाले बेटे को दोषियों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत लिखने को कहा तो, पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उनकी ऑनलाइन की शिकायत को ही झूठला दिया और ऑनलाइन पोर्टल पर डाल दिया कि शिकायत कर्ता अपने भाई से द्वेष पूर्ण भावना से झूठ बोल रहा है।
