
– विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विगत 3 वर्षों में कई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, कई पूर्ण तो कई गतिमान हैं
– कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए
पहाड़ का सच, पोखड़ा/पौड़ी
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा चौबट्टाखाल क्षेत्र के पोखड़ा में सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को आगामी चुनाव में मतदान करने व वनाग्नि की रोकथाम की शपथ भी दिलाई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रयासों से उत्तराखंड आज देश-विदेश के पर्यटकों का प्रमुख गंतव्य बन चुका है। कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही, उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी साझा किया और कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में और भी सफलता हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतपुली में 56 करोड 40 लाख रूपये की लागत से झील का निर्माण कार्य गतिमान है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। कहा कि आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन कानून लागू होने से आज हर वर्ग का विद्यार्थी सरकारी नौकरी पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है। कहा कि आज तेजी से हमारा राज्य विकास की बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विगत 3 वर्षों में कई योजनाएं स्वीकृत की गई है कुछ योजनाएं पूर्ण हो गई व कुछ पर कार्य गतिमान है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत प्रथम चरण में 21 मोटर मार्ग स्वीकृत किये गये जिनकी लम्बाई 53 किलोमीटर तथा एक करोड़ छः लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई। वहीं द्वितीय चरण में 13 मोटर मार्ग जिनकी लम्बाई 27 किलोमीटर के लिए साढे सात करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जिला योजना से अन्तर्गत छोटे-छोटे मोटर मार्गों के निर्माण, सुधार व सुदृढिकरण तथा एस०आर०डी०एस० से सम्बन्धित मोटर मार्गों के लिए 03 करोड 86 लाख रूपये के कार्य सम्पन्न कराये गये। उन्होंने यह भी कहा कि चौबट्टाखाल के अन्तर्गत 74 पंचायत भवनों के नव निर्माण पर सात करोड चालीस लाख रूपये तथा 58 पंचायत भवनों की मरम्मत के लिए दो करोड़ बत्तीस लाख रूपये स्वीकृत किये गये, सभी योजनाओं का 80% कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मंत्री ने कहा कि भूमियाडान्डा, ज्वाल्पा देवी, नौगाव बरसुण्डदेवता, बेदीखाल, रसियामहादेव तथा सतपुली कुल सात पंपिग पेयजल योजनाओं के लिए एक अरब बावन लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, सभी योजनाओं पर 60% से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल निगम द्वारा 147 योजनाओं पर कार्य तथा जल सस्थान द्वारा 21 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य के रूप में विकसित करने के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किये हैं वह सभी पूरे किये जा रहे है। प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों में शानदार ऐतिहासिक कार्य किये है। कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को शहरी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने हेतु निशुल्क आवासीय व्यवस्था के तहत 15 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें 26 देशों के 54 विदेशी तथा 120 देशी पैराग्लाइडिंग पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कहा कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तरकाशी के जखोल को सर्वोत्तम पर्यटन ग्राम का पुरस्कार, जनपद बागेश्वर के सूपी को सर्वश्रेष्ठ साहसिक गांव पुरस्कार, जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम गुंजी एवं उत्तरकाशी के हर्षिल को सर्वश्रेष्ठ जीवंत गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों सहित प्रदेश में पर्यटन को नया आयाम देने के लिये हाल ही में प्रधाममंत्री द्वारा शीतकालीन यात्रा की शुरूवात की गयी है।
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने 05 लाभार्थियों को अटल आवास स्वीकृति पत्र, 04 महालक्ष्मी किट, 25 लाभार्थियों को पीएम किसान से लाभान्वित, 10 को कृषि यंत्र, सहकारिता विभाग द्वारा दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 04 लाभार्थियों को 6 लाख का चेक ( हर लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार का चेक) वितरित किया गया। वहीं समाज कल्याण विभाग से 04 दिव्यांग उपकरण व 10 दिव्यांग प्रमाण पर वितरित किए गए। वहीं स्वास्थ्य शिविर में 122 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बहुद्देशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, प्रशासक जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान, खण्ड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह, बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण सहित राजपाल रावत, शैलेन्द्र दर्शन रावत, राकेश नैथानी, ओमपाल बिष्ट सहित लाभार्थी व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
