
– निर्दलीय विधायक के कार्यालय पर चलाई थी गोलियां, तब से जेल में थे पूर्व विधायक
पहाड़ का सच हरिद्वार।
27 जनवरी 2025 से जेल में बंद भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को जमानत मिल गयी है।
हरिद्वार जिला अदालत में चैंपियन के वकील की ओर से पेश जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद चैंपियन को जमानत दे दी गयी। गौरतलब है कि 26 जनवरी को प्रणव चैंपियन व समर्थकों ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में जेल भेजा गया था।
इस बीच, 15 फरवरी को जेल में तबियत बिगड़ने पर चैंपियन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, खानपुर विधायक उमेश कुमार व चैंपियन के बीच सोशल मीडिया में जंग हो गयी थी। उमेश कुमार के लंढोरा के रंगमहल के बाहर गाली गलौज करने के बाद चैंपियन व समर्थकों ने 26 जनवरी को विधायक के कार्यालय पर गोली चलाई।
इधऱ, सोमवार को जमानत मिलने के बाद चैंपियन ने समर्थकों का आभार जताया और कहा कि कठिन समय में सभी समुदाय के लोग उनके साथ जुड़े रहे।
