
Lavc60.9.100
पहाड़ का सच हरिद्वार।
हरिद्वार के चंडी घाट चौकी के पास नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। जिसमें कार सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से होने की आशंका है। श्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आज एक कार संख्या UK 07 AZ 6700 नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी जो चंडी घाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30-35 मीटर नीचे गिर गई। कार में 3 लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही चंडी घाट चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके तहत पुलिस की टीम ने तीनों घायलों को कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, तीनों घायलों का हरिद्वार के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गोविंद सिंह चुफाल पुत्र कुंदन सिंह (उम्र 55 वर्ष), ललिता चुफाल पत्नी गोविंद सिंह (उम्र 50 वर्ष), निखिल चुफाल पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- डीडीहाट, पिथौरागढ़ घायल हुए हैं।
