![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250215-WA0081.jpg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
– गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ ईस्ट भी संयुक्त रूप से इसी स्थान पर
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
– निगम प्रबन्धन की कार्य शैली बेहतर, योजनाओं को मिल रही गति: सीएम धामी
पहाड़ का सच देहरादून।
राज्य की ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण कंपनी उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन का परफॉर्मेंस लगातार बेहतर व प्रशंसनीय होता जा रहा है।(पिटकुल) को विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देशभर में टॉप रैंक मिली है । गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ-ईस्ट ईस्ट पारेषण कंपनी भी संयुक्त रूप से यह स्थान साझा कर रहे हैं।
निगम की इस उपलब्धि पर पहाड़ का सच ने एक संक्षित भेंट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिटकुल प्रबंधन लगातार निगम और बिजली की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। निगम प्रबंधन सहित अन्य कार्मिकों का परिश्रम दिखाई दे रहा है। पिटकुल को ट्रांसमिशन के क्षेत्र में टॉप रैंक मिलना निगम के साथ राज्य के लिए से खुशी की बात है।
दरअसल, पिटकुल को शीर्ष रैंकिंग के कारण भविष्य में बैंक ऋण कम व्याज दर पर मिल सकेगा जिससे टैरिफ में कम वृद्धि से उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सकेगी। पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दिए गए निर्देशों पर ही पिटकुल आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के मार्गदर्शन में पिटकुल की पारेषण व्यवस्था लगातार सुदृढ़ हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारेषण तंत्र के विस्तार पर भी व्यापक कार्य हो रहा है। इसी को देखते हुए देश की पांच पारेषण कंपनियों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पिटकुल के साथ ही छत्तीसगढ़ पारेषण कंपनी, गुजरात पारेषण कंपनी, हरियाणा पारेषण कंपनी व नार्थ ईस्ट पारेषण कंपनी को ए प्लस प्लस रेटिंग प्राप्त हुई है
विभिन्न संवर्गों के 65 कार्मिकों की एपीसी स्वीकृत . निगम के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने बताया कि पिटकुल में विभिन्न संवर्गों के कुल 65 कार्मिकों को एसीपी स्वीकृत की गयी। पूर्व में वित्तीय स्तरोन्नयन के लिए गठित समिति द्वारा की गयी संस्तुति के अनुक्रम में पिटकुल में 18 सहायक अभियन्ताओं को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन, 32 अवर अभियन्ताओं को प्रथम एवं 15 अवर अभियन्ताओं को द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य करने के लिए मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा उनकी अनुमन्यता की तिथि से वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
वित्तीय स्तरोन्नयन में सहायक अभियन्ताओ को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग 50,000/- से 60,000 की वृद्धि होनी सम्भावित है तथा अवर अभियन्ताओं को प्रथम एवं द्धितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग 5,000/- से 8,000 की वृद्धि होनी सम्भावित है।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)