![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/11/images-3-1.jpeg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
– अब तक एक हजार करोड़ थी निगम की अंशपूजी
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
– निर्धारित समय से हो रही हैं निगम की बैठकें, योजनाओं ने भी गति पकड़ी: सचिव ऊर्जा
पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल की प्रथम असाधारण सामान्य बैठक में कम्पनी के शेयर धारकों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये हैं। इनमें सबसे उल्लेखनीय यह है कि कंपनी की अंशपूजी एक हजार करोड़ से बढ़ाकर दस हजार करोड़ किए जाने को बोर्ड से मंजूरी दी गई है।
. कम्पनी की अधिकृत अंशपूंजी रु 1000 करोड़ ( एक हजार करोड़) से बढ़ाकर रु 10,000 करोड़ (रु दस हजार करोड़) करने का प्रस्ताव पारित हुआ। कंपनी द्वारा अपने अंशों को बेचकर जुटाई गई धनराशि को अंश पूंजी कहते हैं।
कम्पनी के मैमोरेण्डम आफ एशोसियेशन एण्ड आर्टिकल आफ एशोसियेशन में व्यापक परिवर्तन करते हुए उसे कम्पनी अघिनियम 2013 में वर्णित सभी प्रावधानों का समावेश किया गया, जिससे कम्पनी की कारपोरेट गवर्नेन्स का क्रियान्वयन अधिक सुचारु रुप से सम्पादित किया जा सकेगा, सम्बन्धित प्रस्ताव पारित हुआ।
उक्त बैठक डा. आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें स्वतंत्र निदेशक सर्व एस रविशंकर (सेनि भाप्रसे), पराग गुप्ता (सेनि भाप्रसे), अरविन्द कुमार बर्थवाल (सेनि मुअभि) प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल, कम्पनी सचिव अरुण सबरवाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)