

पहाड़ का सच, श्रीनगर।
श्रीनगर के डांग इलाके में रात के समय सड़क पर गुलदार की चहलकदमी के बाद स्थानीय लोग बेहद चिंतित और डरे हुए हैं। गुलदार दिखने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इससे पहले भी श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदार की सक्रियता की देखी जा चुकी है। आए दिन गुलदार रिहायशी इलाकों के समीप देखे जा रहे हैं, जिससे लोग में दहशत हैं, साथ ही लोग घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं। वहीं गुलदार दिखने के बाद लोगों ने वन विभाग से इलाके में पिंजरा और गश्त लगाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार वन विभाग को गुलदार की मौजूदगी की सूचना दी गई, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। डांग क्षेत्र ही नहीं, बल्कि श्रीनगर के अन्य इलाकों में भी गुलदार देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। बीते कुछ महीनों में गुलदार द्वारा पालतू पशुओं पर हमला करने और जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में उसके दिखाई देने की घटनाएं बढ़ी हैं।
