पहाड़ का सच हरिद्वार।
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक हो गया। दून पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन नेताओं और उनके समर्थकों के असलहों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही इनको दी गई सुरक्षा के पुनर्मूल्यांकन (रिव्यू) के लिए भी शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
हरिद्वार के एसएसपी परमेन्द्र डोबाल का कहना है कि हरिद्वार में कानून-व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।