पहाड़ का सच, रुड़की।
रुड़की के भगवानपुर तहसील के अंतर्गत हजारा ग्रंथ गांव में सोमपाल नामक एक युवक खेत से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने युवक को सूंड में दबोचकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
इससे पहले बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट में चारा लेने गए राजेंद्र पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशीला पंवार (65) को हाथी ने मार डाला था। दोनों जंगल में अकेले ही गए थे और दोपहर तक घर नहीं लौटे। ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की और अंत में उनके शव जंगल में मिले।
वन विभाग ने दोनों घटनाओं में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। डीएफओ नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शेष राशि जांच के बाद दी जाएगी।