पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । निर्वाचन आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। 2020 के विधानसभा चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे। 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 53.57% वोट के साथ 62 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटों सहित कुल 38.51% वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को 4.26% वोट मिले थे ।