पहाड़ का सच/एजेंसी।
जबलपुर। कभी – कभी इंसान की मजबूरी भी क्या कुछ नहीं करा देती है। ऐसी ही एक घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हुई, एक व्यक्ति के पास ट्रेन की टिकट के लिए पैसा नही था, तो उसने ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया।
मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया। इसका खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ नजर आया। रेलवे कर्मचारियों यह देख होश उड़ गये।कर्मचारियों उसे वहां से निकाला।पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि टिकट के लिए पैसा नही था। इस लिए सफर के लिए यह खतरनाक रास्ता अपनाना पड़ा।
यह मामला एक गंभीर सवाल भी खड़ा करता है कि आखिर क्यों लोग ऐसी खतरनाक स्थिति में सफर करने के लिए मजबूर होते हैं। जब व्यक्ति ने टिकट के पैसे न होने का कारण बताया, तो यह स्पष्ट होता है कि गरीब और परेशान लोग कभी-कभी अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और ऐसे खतरनाक रास्तों का सहारा लेते हैं।
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के बाद कहा कि इस तरह की खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार के खतरनाक रास्ते अपनाने वालों को पकड़ा जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित यात्रा करने के लिए नियमों का पालन करें और अपनी जान की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।