पहाड़ का सच, ऋषिकेश।
ऋषिकेश के फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास गंगा नदी के बीच फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ व पुलिस ने सकुशल बचा लिया। गुरुवार को गुमानीवाला से घूमने आए आये तीन युवक, मनीष सेमवाल s /o दिनेश सेमवाल उम्र 25 वर्ष, R O अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश, गौरव सेमवाल s /o संदीप सेमवाल उम्र 21 वर्ष एवं शेखर कोटियाल s /o भास्कर कोटियाल उम्र 20 वर्ष गोल्फ रैपिड, फूलचट्टी के पास गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंस गए थे। बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी घबरा गए और मदद के लिए शोर मचाने लगे।
वहीं SDRF रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए युवकों तक पहुँच बनाई । उन्हें लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला।