पहाड़ का सच,देहरादून।
राज्य में 39 हजार नए मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण’ कार्यक्रम के तहत चल रहे अभियान में 1,16,428 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है, जिनमें 39 हजार नए मतदाता शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर इस वर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में नए मतदाताओं एवं युवा मदाताओं पर फोकस करते हुए अभियान चल रहा है। अभियान के तहत वर्तमान में प्रदेशभर से 1,16,428 आवेदन फॉर्म-6 के रूप में मिले हैं। इन आवेदन पत्रों में 18 से 19 वर्ष के आयुवर्ग के 38,909 आवेदक फॉर्म-6 के रूप में मिले हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से हर साल मतदाता सूची अपडेट करने का विशेष अभियान चलाया जाता है। आयोग की ओर से अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए सालभर में चार अर्हता तिथियां नियत की गईं हैं।
इनमें एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई जिलों में सुपर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नियमित रूप से अधिकारी स्वयं पोलिंग बूथ पर सुपर चेकिंग करते हुए मतदाताओं से फीडबैक ले रहे हैं। .अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत प्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को किया जाएगा।