पहाड़ का सच,रुड़की।
भगवानपुर इमली रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार डंफर ने दो भाइयों को कुचल दिया । हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। जबकि गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाई कंपनी के लिए घर से निकले थे। बताया गया कि बाइक सवार जैसे ही भगवानपुर इमली रोड पर पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया। सड़क पर लहूलुहान युवकों को पड़ा देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक युवक की पहचान विकास (20) पुत्र कलीराम व गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान विकेश कुमार निवासी ग्राम धीरमजरा के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों रायपुर स्थित एक कंपनी में काम करने जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।