![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/road-accident.jpg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
पहाड़ का सच, देहरादून।
छुटमलपुर से देहरादून की ओर जा रही एक कार हाईवे पर गांव अलावलपुर के सामने अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार व्यक्ति को बाहर निकलवाकर सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान अमित रावत निवासी राजपुर रोड, देहरादून के रूप में हुई है। वह दिल्ली में सीबीआई में सिपाही के पद पर तैनात थे। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)