पहाड़ का सच बागेश्वर।
जनपद के गरुड़ क्षेत्र में सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने मोबाइल फोन न देने पर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया । शनिवार को यह घटना घटी जहां परीजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस व रेगुलर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचायतनामा भरा।
मिली जानकारी अनुसार लखनी निवासी मनीष कुमार पुत्र केवलानंद उम्र 13 वर्ष अपने परिजनों से मोबाइल मांग रहा था। इस पर मां ने उसे डांट दिया और मोबाइल नहीं दिया। इस बात से नाराज मनीष घर के अंदर कमरे में चला गया और फांसी लगा ली। जब मनीष बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो मां ने अंदर जाकर देखा, तो उसके होश उड़ गए। मनीष फांसी के फंदे से झूल रहा था। स्वजन उसे तुरंत सीएचसी बैजनाथ लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। डा. कुलदीप ने बताया कि बच्चे की अस्पताल पहुंचने से ही मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, उप निरीक्षक विनीता बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे। बच्चे का शव कब्जे में लिया। पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है।