
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्ली भटेड़ी गांव में एक महिला की मौत ततैयों के हमले के कारण हो गई।
स्कूल से घर लौट रहे भाई बहन पर ततैयों का हमला, भाई की मौत, बहन घायल
जानकारी के अनुसार मल्ली भटेड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व त्रिलोक राम गांव की दूसरी महिलाओं के साथ घास काटने के लिए जंगल गई थी। घास काटने के दौरान ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
जंगल में जानवर चराने गए दो भाईयों पर ततैयों का हमला, एक की मौत, एक गंभीर घायल

वहीं दूसरी घटना में मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने की है जिसमें
ततैयों के झुंड का हमला, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन घायल
एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मूल रूप से पिथौरागढ़ के ही भौड़ी गांव के मूल निवासी 50 वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भोपाल दत्त तिवारी जो कि फिलहाल टनकपुर के मनिहारगोठ में रह रहे थे।
शुक्रवार दोपहर को पिथौरागढ़ चुंगी के पास ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी । डॉक्टर का कहना है कि मृतक के शरीर में कहीं भी मधुमक्खियों का डंक नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आयेगी।