पहाड़ का सच, मसूरी।
खाने-पीने के चीजों में थूक से लेकर पेशाब मिलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गाजियबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। अब उत्तराखंड के मसूरी से ऐसा ही एक और घिनौना मामला सामने आया है, जहां लोगों को थूक वाली चाय पिलाई जा रही थी।
दरअसल, मसूरी घूमने आए एक शख्स ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उसने फौरन ही इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया, और इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। थूक वाली चाय पिलाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों नौशाद और हसन अली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (SSP) अजेय सिंह ने बताया कि मामला 29 सितंबर का है। मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास एक युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उसने फौरन ही इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। साथ ही इस हरकत के लिए युवकों को टोका भी, जिसके बाद दोनों ने उन पर झगड़ा करने का आरोप लगाया और धमकियां देने लगे।
युवक ने मसूरी से लौटने के बाद इस घटना में ऑनलाइन FIR दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी गई। पुलिस ने तुरंत इस मामले में FIR दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मसूरी में दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां से पर्यटकों को यूं थूक वाली चार परोसने का मामला बेहद ही परेशान करने वाला है।