– सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा
पहाड़ का सच देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने गृह मंत्री के प्रस्तावित 13 अक्टूबर को जनपद उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पीएचक्यू में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी। बैठक में सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। गृह मंत्री की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने, ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए।
बैठक में ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/पी एंड एम, नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।