– पूर्व मंत्री नैथानी के नेतृत्व में कृषि सचिव से मिला शिष्टमंडल
– समिति की मांग, गांव चिह्नित हों, किसानों को आधुनिक तकनीकी से दी जाय ट्रेनिंग
पहाड़ का सच देहरादून। बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के संयोजक एवं पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने बंजर खेतों को आबाद करने के लिए कृषि सचिव एस. एन. पाण्डेय से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में गांवों से पलायन बड़ी तीव्रता से होता जा रहा है जिसके कारण गांव वीरान तथा खेती बंजर होती जा रही है। इस संबंध में श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली तीर्थाटन समिति बंजर खेतों को आबाद करने के संकल्प के साथ बंजर खेतों में जड़ी–बूटी, फल उत्पादन, कृषिकरण आदि का अभियान प्रारंभ कर चुकी है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने की योजनाओं की जानकारी एवं विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर और पूरे प्रदेश में जगह–जगह कृषि शिविर लगाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए । समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों में विभागीय अधिकारी अवश्य मौजूद रहें ताकि बंजर खेतों को आबाद करने के इस कृषि आंदोलन को सही दिशा मिल सके।
इस अवसर पर निदेशक कृषि, निदेशक उद्यान, गोविंद पेटवाल, कमलापति मैठाणी, कैलाशपति मैठाणी आदि मौजूद रहे।