पहाड़ का सच उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी विकासखंड के दुरस्त गांव ओसला के 22 वर्षीय अनुराग पुत्र रकम दास पर 21 सितम्बर के दोपहर 01:30 बजे गांव के समीप खेतों में घास काटते वक्त अचानक भालू ने हमला कर दिया था। युवक के चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़े और भालू से जख्मी हालत में युवक को छुड़ाया।
क्षेत्र में सड़क की सुविधा ना होने की वजह से लोगों ने युवक को जैसे-तैसे सड़क मार्ग तक पहुंचाया, और वहाँ से गाडी की मदद से युवक को 12 बजे रात को उप जिला अस्पताल पुरोला पहुँचाया। जहां से घायल अनुराग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां युवक की मौत हो गयी।
युवक के परिजनों का कहना है कि यदि हमारे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होती तो अनुराग कि जान बचायी जा सकती थी। अनुराग की मौत समय पर इलाज ना मिलने कि वजह से हुई है।