पहाड़ का सच देहरादून। राज्य सरकार ने लम्बे समय से रिक्त चल रहे राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस सुशील कुमार की ताजपोशी कर दी गयी है।
कुछ दिन पूर्व प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि जल्द ही राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी। प्रदेश में निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से नगर निगम में प्रशासक नियुक्त किये गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने कहा है कि अक्टूबर तक चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन निकायों के आरक्षण सम्बन्धी मामला विधानसभा की प्रवर समिति को सौंपने के बाद निकाय चुनाव में कुछ और देरी होने की संभावना जताई जा रही है।
अधिसूचना/नियुक्ति
श्री राज्यपाल, भारत का संविधान के अनुच्छेद- 243 ट सपठित उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायतराज और स्थानीय निकाय) (नियुक्ति और सेवा की शर्ते) नियमावली, 1994 (यथा उत्तराखण्ड में प्रवृत्त), यथा संशोधित नियमावली, 2023 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए श्री सुशील कुमार (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करते हैं।
Pravar smiti to bahana hoga aanytha to chunav taalne ka koi karan nahi hai.Sadan mein Vidheyk Lana usko Pravar samiti ko bhej dena Court mein bahanebazi ki peshbandi hai.