
A close-up of the foot of a dead person in a morgue. A blank tag is attached to the toe.
पहाड़ का सच देहरादून/डोईवाला
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपने ही घर पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना डोईवाला के प्रेमनगर गुरुद्वारा रोड की है। मृतक यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन बाद ही उसे यूक्रेन जाना था। डोईवाला पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर गुरुद्वारा रोड निवासी ओमवीर सैनी के 22 वर्षीय बेटे हर्ष सैनी का शनिवार सुबह पंखे से लटका शव बरामद हुआ। आशंका है कि उसने देर रात यह कदम उठाया हो। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हर्ष सैनी यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। उसका चौथा साल था। एक महीने पहले ही वह रूस से घर आया था। बीती रात रोज की तरह खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब उनके पिताजी बेटे को जगाने के लिए गए, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो खिड़की से झांक कर देखा। तब उन्होंने पुत्र को पंखे से झूलते पाया। आनन— फानन में दरवाजे को तोड़ा गया। पंखे से बॉडी को उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
इधर डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि युवक 11 जुलाई को अपने घर आया था। 13 अगस्त को उसे यूक्रेन पढ़ाई के लिए वापस जाना था। आसपास के लोगों का कहना है कि छात्र पढ़ाई में अव्वल था और काफी हंसमुख स्वभाव का था। उसने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
