– 12 अगस्त को दिल्ली में पार्टी विधायकों की बैठक लेंगी प्रभारी शैलजा
– स्थानीय निकाय चुनाव पर भी होगी चर्चा, निवर्तमान निकायों में 40 फीसद पदों पर कांग्रेस के लोग
– अगले एक दो दिन में हो सकती है केदारनाथ उप चुनाव के पर्यवेक्षको की घोषणा, पूर्व मंत्री ,मंत्री प्रसाद नैथानी व बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला के नाम की चर्चा
पहाड़ का सच देहरादून।
बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उप चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने केदारनाथ उप चुनाव व निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ दल को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार 12 अगस्त को पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है जहां पार्टी प्रभारी शैलजा राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगी और दोनों चुनावों का वर्क प्लान तय करेंगी।
पार्टी सूत्रों की जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से 12 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस के विधायकों की एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक प्रभारी लेंगी। बैठक में केदार नाथ उप चुनाव व स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में चर्चा होगी। आपदा के कारण केदार बचाओ न्याय यात्रा भले ही स्थगित हो लेकिन बदरी नाथ व मंगलौर की जीत के बाद कांग्रेस को संजीवनी मिली है और पार्टी हर हाल में आगामी चुनावों में दोगुनी ताकत के साथ भाजपा को चुनौती देने की हर संभव कोशिश करेगी।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी केदार नाथ उप चुनाव को भी गंभीरता से ले रही है। इसीलिए इस उप चुनाव में स्थानीय नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया जा रहा है। पूर्व मंत्री ,मंत्री प्रसाद नैथानी व बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला का नाम चर्चा में है। उधर, बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उप चुनाव जीतने पर राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को संबोधित पत्र में जीत के लिए समूची कांग्रेस को बधाई दी है और अपेक्षा की है कि अगले मिशन में भी कामयाबी मिले।