– उद्योगों के विकास को सभी विभाग एकल खिड़की के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें-डीएम
पहाड़ का सच बागेश्वर।
जनपद में उद्योगों के विकास हेतु सभी विभाग एकल खिड़की के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे उद्यमियों का समय बचे व उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ एक ही जगह मिल सकें यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों से संवाद कर उन्हें जिले में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था को और सरल किया जाए। उन्होंने उद्योगों के जरिये अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योगों की समस्याओं की जानकारी के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए।
सोमवार को जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में उद्योग विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जाए। सरकार द्वारा उद्योगों के हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी उद्यमियों को होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं में उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार के प्रति रुचि पैदा करने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक विकास योजना को विस्तार देने,सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यम के अंतर्गत कलस्टर विकास योजना पर तेजी लाने के निर्देश दिए। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए मॉ कोकिला मिनरल्स ग्राम मनीगांव दुगनाकुरी,कमस्यार मिनरल्स, उमेश चन्द्र पांडे माइंस, जय धौलीनाग माइंस एवं मिनरल्स, देवी भगवती मिनरल्स, देवेश श्रीवास्तव माइंस तथा रमेश चंद्र माइंस को सैद्धान्ति स्वीकृति प्रदान की गयी है। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन ने जिले में उद्योगों की स्थिति व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।