
पहाड़ का सच, देहरादून।
बिना साज सज्जा की सामग्री के अपने कमरे में बैठे हैं, परिवहन अधिकारी, ये हम नहीं कह रहे, ये जानकारी आरटीआई क्लब देहरादून के सदस्य विजय वर्धन डंडरियाल ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी कि आरटीओ कार्यालय देहरादून में आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा, आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी, एआरटीओ (प्रशासन) नवीन सिंह एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेंद्र बिराटिया समेत उक्त चारों अधिकारियों के कमरे के साज सज्जा हेतु जो भी फर्नीचर, पर्दे ,टाइल्स,व्हाइट वॉश के बिल जो विभाग में प्राप्त हुए उनके बिलों की प्रति मांगी गई।
लेकिन लोक सूचना अधिकारी जो स्वयं एआरटीओ (प्रशासन) के पद पर हैं उनके द्वारा बताया गया कि उक्त चारों अधिकारी के कमरे पर कोई साज सज्जा हेतु सामग्री का कार्य नहीं हुआ है।
यह कैसी विडंबना है कि अधिकारी बिना इन सब चीजों के कमरे में कैसे बैठे हैं और जो भी आगंतुक आता है। उसे वह कहां पर बिठाते हैं। कहीं ना कहीं सूचना इसलिए नहीं दी जा रही है की यदि सूचना में सामग्री बिलों की प्रति देंगे तो कहीं परिवहन अधिकारियों का भ्रष्टाचार उजागर ना हो जाए। इसीलिए यह सूचना उन्हें नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले भी परिवहन अधिकारियों के विरुद् भ्रष्टाचार के कई प्रकरण पर माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड सरकार से शिकायत की गई है जिसकी जांच लंबित है।
