पहाड़ का सच,धुमाकोट/पौड़ी
जीएमओयू की ओर से रविवार से गोलीखाल से हरिद्वार के मध्य बस सेवा शुरू करने की बात कही गई थी। इंटरनेट मीडिया पर भी ये जानकारी जोर शोर से प्रसारित हो रही थी, कि कंपनी की बस हरिद्वार से धुमाकोट जड़ाऊखांद होते हुए गोलीखाल तक जाएगी। इसी के इंतज़ार मैं ग्रामीण जगह – जगह बस के आने का इंतजार कर रहे थे। कोचियार मैं तो ग्रामीण फूल मालाएं लेकर बस का इंतज़ार कर रहे थे। रविवार को घंटों इंतज़ार करने के बाद जब बस नहीं आई तो ग्रामीण मायूस होकर वापिस लौट गए।
क्षेत्र के पूर्व प्रमुख सुरेंदर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी एवं अन्य ग्रामीणों ने इस बस सेवा को गुजडू पट्टी के लिए अति महत्वपूर्ण बताया है। वहीं कंपनी के यातायात प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग से सड़क पास होने की दशा मैं ही इस बस का संचालन हो पायेगा।