पहाड़ का सच देहरादून
22 फरवरी को उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें तमाम कलाकारों ने गीता उनियाल को श्रद्धांजलि दी।
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गीता उनियाल के चले जाने से उत्तराखंड फिल्म जगत में एक रीतापन हमेशा महसूस होता रहेगा, वहीं पर्वतीय नाटक कला मंच के संस्थापक बलदेव राणा ने कहा कि गीता का यूं अचानक चले जाना पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर गया है, लोकप्रिय गायिका मीना राणा ने कहा कि उनकी कमी हमेशा हमें खलती रहेगी, इसके साथ ही गजेंद्र राणा किशन महिपाल हेमा नेगी का राशि डॉक्टर प्रीतम भारतवान सहित तमाम कलाकारों ने उन्हें नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी।