

देहरादून। उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं की विज्ञप्ति जारी न होने से निराशा और मानसिक परेशानी में घिर गए हैं । वे सरकारी नौकरी के अवसरों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कब विज्ञप्ति जारी होगी। इस देरी के कारण कई प्रशिक्षु मानसिक रूप से प्रभावित हैं और भविष्य को लेकर चिंतित लग रहे हैं।

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री से प्राथमिक शिक्षकों की जल्द भर्ती शुरू करने की मांग
वो कभी शिक्षा मंत्री के आवास तो कभी शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट – काट कर थक चुके हैं। शिक्षा मंत्री का जल्द नौकरी देने के वादे को करीब 8 महीने होने वाले हैं पर अभी तक केवल आश्वासन ही मिल रहा है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि दो वर्ष लगन के साथ शिक्षा व्यवस्था का भाग बनकर हम नहीं जानते थे कि हमारे साथ ऐसा होगा।
डीएलएड प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास तक निकाली रैली
