पहाड़ का सच, देहरादून
आज उत्तराखंड क्रांति दल ने दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर्स और नर्स द्वारा घोर लापरवाही एवं गलत उपचार से पहाड़ की बेटी निशा के देहांत पर अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया।
यूकेडी महिला अध्यक्ष मधु सेमवाल देहरादून ने कहा प्रदेश महिला अपराध मे अपराधों की हर सीमा पार कर चुका है। सरकार पहाड़ मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने मे विफल हो रही है। युवा नेत्री अनिता शर्मा ने कहा वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । प्रताप कुँवर ने जोर देकर कहा निशा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नही दी गई तो आंदोलन किया जायेगा।
यूकेडी के उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने सरकार पर आरोप लगाते कहा मामले की लीपापोती कर दोषियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है।
पुतला दहन मे उत्तरा पंत, सुनील ध्यानी,दीपक रावत,ब्रजमोहन साजबान, मनोज ममगाई, उषा रमोला, सुमन शाह,लता, अशोक नेगी, धर्मवीर नेगी, श्याम सिंह रमोला, राजेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।