
– बांध सुरक्षा में संस्थागत पहल के लिए उत्कृष्टता श्रेणी में यूजेवीएन को पुरस्कार
– ये निगम के सभी कार्मिकों की मेहनत का नतीजा है: एमडी डा. सिंघल
पहाड़ का सच देहरादून।
यूजेवीएन लिमिटेड को जल संसाधन संरक्षण एवं प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड 2024-25 प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय जल आयोग तथा विश्व बैंक की सहायता से संचालित बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत बांधों व बैराजों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में माननीय केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड को “बांध सुरक्षा में संस्थागत पहल हेतु उत्कृष्टता” श्रेणी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देशभर से आए विभिन्न विभागों तथा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉ. सिंघल ने बताया कि वर्तमान में यूजेवीएन लिमिटेड 1440.60 मेगावाट की जल विद्युत परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं की संरचनाएं काफी पुरानी हो चुकी थीं, जिनके पुनर्वास एवं सुरक्षा के लिए यूजेवीएन लिमिटेड लगातार कार्य करता रहा है। बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा इन संरचनाओं की जीवन अवधि बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
निगम को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होने पर डॉ. संदीप सिंघल ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय निगम की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति एवं कर्मियों के समर्पण को दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निगम भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा और राज्य व देश का नाम रोशन करता रहेगा।
