
पहाड़ का सच/एजेंसी
मुंबई। मनोरंजन जगत में पिछले 4 दिनों में कुछ ऐसी ही दर्दनाक खबरें आईं, जो लोगों की आंखों को नम कर गईं। कई 29 साल में दुनिया को अलविदा कह गया तो किसी ने 51 का उम्र में संसार से विदाई ले ली।
21 मई से को सबसे पहले बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई। सुचंद्रा दासगुप्ता के निधन से लोग उभर भी नहीं पाए थे कि इसके बाद लगातार 3 दिन में और तीन अन्य टीवी कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए।
21 मई के दर्दनाक खबर सामने आई, जब बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। दरअसल, सुचंद्रा शनिवार रात शूटिंग से घर लौट रही थीं. घर वापस आने के लिए उन्होंने एप से बाइक बुक की थी. लेकिन रास्ते में एक साइकिल सवार शख्स सड़क पार कर रहा था, जो अचानक बीच में आ गया।
बाइक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लिया, तो एक गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर 29 साल की एक्ट्रेस सुचंद्रा बाइक से नीचे गिर गईं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई।
एमटीवी के स्टार जाने माने एक्टर, मॉडल कास्टिंग डायरेक्टर और स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 32 साल के थे. आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके फैंस भी शॉक में हैं। आदित्य की लाश उनके घर के बाथरूम में मिली। रूममेट सुबह जब घर पहुंचा तो उसने आदित्य को बाथरूम में जमीन पर पड़े देखा, जिसके बाद वो उसे वॉचमैन की मदद से अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया।
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन का रोल प्ले करने वालीं फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ एक कार में ट्रैवल कर रही थी। तभी एक शार्प टर्न पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई. वह 32 साल की थीं।
‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है। वह 51 साल के थे और कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। नीतीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। इस खबर से न केवल परिवार वाले बल्कि फैंस भी शोक में डूब गए हैं। उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है।
