
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 16 फरवरी 2025*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*🌥️अमांत – 5 गते फाल्गुन मास प्रविष्टि*
*🌥️राष्ट्रीय तिथि – 27 माघ मास*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – चतुर्थी रात्रि 02:15 फ़रवरी 17 तक तत्पश्चात पञ्चमी*
*⛅नक्षत्र – हस्त प्रातः 04:31 फरवरी 17 तक, तत्पश्चात चित्रा*
*⛅योग – धृति प्रातः 08:06 तक, तत्पश्चात शूल*
*⛅राहु काल – शाम 04:40 से शाम 06:02 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:06*
*⛅सूर्यास्त – 06:55*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:31 से 06:21 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:31 से दोपहर 01:17 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 फरवरी 17 से रात्रि 01:19 फरवरी 17 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (प्रातः 07:11 से प्रातः 04:31 फरवरी 17 तक)*
*⛅विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔸 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔸 रविवार के दिन आँवला, मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔸 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔸 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔸 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔸 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना एवं पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
