
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*~ वैदिक पंचांग ~
*
*दिनांक – 12 जनवरी 2025*
*दिन – रविवार*
*विक्रम संवत् – 2081*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – शिशिर*
* अमांत – 29 गते पौष मास प्रविष्टि*
* राष्ट्रीय तिथि – 22 पौष मास*
*मास – पौष*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – त्रयोदशी प्रातः 06:33 तक, तत्पश्चात चतुर्दशी प्रातः 05:03 जनवरी 13 तक*
*नक्षत्र – मृगशिरा प्रातः 11:24 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*योग – ब्रह्म सुबह 09:09 तक, तत्पश्चात इन्द्र*
*राहु काल – शाम 04:16 से शाम 05:33 तक*
*सूर्योदय – 07:14*
*सूर्यास्त – 05:37*
*दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:26 से दोपहर 01:10 तक*
*निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 जनवरी 13 से रात्रि 01:14 जनवरी 13 तक*
* व्रत पर्व विवरण – स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस, रवि योग, चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग (दोपहर 11:24 से प्रातः 05:03 जनवरी 14 तक)*
*विशेष – चतुर्दशी को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*तुलसी सेवन में सावधानी
*
*तुलसी पत्र तोड़ें तो ॐ सुप्रभायै नमः, ॐ सुभद्रायै नमः मंत्र बोलते हुए तोड़ें, इससे तुलसी पत्र दैवी औषधि का काम करेंगे ।*
*रविवार को तुलसी पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए ।*
*तुलसी के पत्ते सूर्योदय के पश्चात ही तोड़ें ।*
*दूध सेवन के आगे पीछे 2 घंटे तक तुलसी नहीं खानी चाहिए ।*
*पूर्णिमा, अमावस्या, द्वादशी और सूर्य-संक्रान्ति के दिन, मध्याह्नकाल, रात्रि, दोनों संध्याओं के समय और अशौच के समय, तेल लगा के, नहाये धोये बिना जो मनुष्य तुलसी का पत्ता तोड़ता है, वह मानो भगवान का मस्तक छेदन करता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड 21.50-51)*
* रविवार विशेष
*
* रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
* रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
* रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
* रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
* रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
* स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
* रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
* रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
