

ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 03 सितम्बर 2025*
*⛅दिन – बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – शरद*
*🌦️ अमांत – 18 गते भाद्रपद मास प्रविष्टि*
*🌦️ राष्ट्रीय तिथि – 12 भाद्रपद मास*
*⛅मास – भाद्रपद*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – एकादशी प्रातः 04:21 सितम्बर 04 तक तत्पश्चात् द्वादशी*
*⛅नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा रात्रि 11:08 तक तत्पश्चात् उत्तराषाढा*
*⛅योग – आयुष्मान शाम 04:17 तक तत्पश्चात् सौभाग्य*
*⛅राहुकाल – दोपहर 12:16 से दोपहर 01:50 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:55*
*⛅सूर्यास्त – 06:38*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:51 से प्रातः 05:37 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 सितम्बर 04 से रात्रि 01:02 सितम्बर 04 तक*
*⛅️व्रत पर्व विवरण – परिवर्तिनी पद्मा एकादशी*
*⛅️विशेष – एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹चार बातों को याद रखो🔹*
*🔸१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।*
*🔸२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।*
*🔸३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*
*🔸४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।*
*🔹नम्रता के तीन लक्षण🔹*
*🔸१] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।*
*🔸२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*
*🔸३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना l*