
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
?️ *दिनांक – 28 मई 2025*
?️ *दिन – बुधवार*
?️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
?️ *शक संवत -1947*
?️ *अयन – उत्तरायण*
?️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
?️ *अमांत – 15 गते ज्येष्ठ मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रिय तिथि – 7 ज्येष्ठ मास*
?️ *मास – ज्येष्ठ*
?️ *पक्ष – शुक्ल*
?️ *तिथि – द्वितीया 29 मई रात्रि 01:54 तक तत्पश्चात तृतीया*
?️ *नक्षत्र – मृगशिरा रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
?️ *योग – धृति शाम 07:09 तक तत्पश्चात शूल*
?️ *राहुकाल – दोपहर 12:14 से दोपहर 01:57 तक*
?️ *सूर्योदय – 05:18*
?️ *सूर्यास्त – 07:12*
? *दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
? *व्रत पर्व विवरण- *चंद्र दर्शन (रात्रि 07:07 से रात्रि 08:43 तक)*
? *विशेष- द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *लू से बचने के लिए* ?
? *लू से बचने के लिए तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर एवं जूते व टोपी पहन के ही निकलें | एक साबुत प्याज साथ में रखें | लू लगने पर मोसम्बी के रस का सेवन बहुत ही लाभदायी हैं |*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *संम्पति और सौभाग्य की बढ़ोतरी के लिए* ?
?? *भविष्य पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन रम्भा व्रत आता है… 29 मई 2025 गुरुवार को । इस दिन व्रत करने से और जप करने से संम्पति और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है | माँ पार्वती ने भी ये व्रत किया था | सुहागन देवी को खास करना चाहिए …जिनके घर में शादी के बाद दिक्कतें आ रही हैं, उन बहनों को आप बता सकते हो | इस दिन तीन मंत्र बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करना चाहिए …*
? *ॐ महाकाल्यै नमः*
? *ॐ महालक्ष्म्यै नमः*
? *ॐ महासरस्वत्यै नमः*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *ससुराल मे कोई तकलीफ* ?
?? *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस ।*
? *~ वैदिक पंचांग ~*?
???️????????
