
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
?️ *दिनांक – 28 जून 2024*
?️ *दिन – शुक्रवार*
?️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
?️ *शक संवत -1946*
?️ *अयन – दक्षिणायन*
?️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
?️ *अमांत – 14 गते आषाढ़ मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रीय तिथि – 7 ज्येष्ठ मास*
?️ *मास – आषाढ़ मास (गुजरात-महाराष्ट्र ज्येष्ठ)*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – सप्तमी शाम 04:27 तक तत्पश्चात अष्टमी*
?️ *नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद सुबह 10:10 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
?️ *योग – सौभाग्य रात्रि 09:39 तक तत्पश्चात शोभन*
?️ *राहुकाल – सुबह 10:36 से दोपहर 12:20 तक*
? *सूर्योदय- 05:18*
?️ *सूर्यास्त- 19:22*
? *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
? *व्रत पर्व विवरण – पंचक*
? *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *भूख बढ़ाने के लिए* ?
?? *भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें – आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें |*
? ~ *वैदिक पंचांग* ~ ?
? *आर्थिक फायदा और कर्जा मुक्ति* ?
➡️ *आर्थिक फायदा नहीं होता है तो दुकान पे जाने से पहले झंडु (गेंदे के फूल/मेरी गोल्ड) के फूल की कुछ पंखुड़ियाँ, हल्दी और चंदन में घिस करतिलक करें गुरुमंत्र का जप करें फिर दुकान पे जायें तो कोई ग्राहक खाली हाथ नहीं जायेगा, आर्थिक लाभ बढ़ेगा ।*
➡️ *गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करके जायें, कर्जा है तो उतरजायेगा ।*
? ~ *वैदिक पंचांग* ~ ?
? *कमरे में कैसा बल्ब लगायें* ?
?? *लाल रंग के बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिडचिडा होने लगता है |*
?? *इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें
