
पहाड़ का सच : देहरादून, उत्तराखंड में तीन दिन राहत के बाद कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल आया है। मंगलवार 11 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 7120 नए संक्रमित मिले। साथ ही 118 लोगों की मौत हुई। अब एक्टिव केस की संख्या 76500 हो गई है। साथ ही मंगलवार को 4933 लोग स्वस्थ भी हुए। रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार आठ मई से नए संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। इस दिन 8390 नए संक्रमित मिले थे। सोमवार 10 मई को 5541 लोग नए संक्रमित मिले थे और 168 की मौत हुई थी। लगातार तीन दिन नए संक्रमितों की संख्या घटने के बाद एक बार फिर से बढ़ गई है। अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को को 665 केंद्र में 53036 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 422 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है।
