पहाड़ का सच,देहरादून
बेसिक शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय नूनखेड़ा पर प्रदर्शन किया। उनका धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षितों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य मैं वर्ष 2020 से बेसिक शिक्षकों की भर्ती चल रही है लेकिन आज चार साल से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
सुप्रीम कोर्ट भी भर्ती पात्रता के लिए स्पष्ट आदेश कर चुका है इसके बाबजूद सरकारी स्तर पर भर्ती को शुरू कराने के प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। प्रशिक्षित बेरोजगार नवीन और वरुण ने बताया कि राज्य मैं अनियमित्ताओं के कारण प्राथमिक विद्यालयों मैं शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई हैं। सरकार के मंत्री और विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के केवल आश्वासन दे रहे हैं। जबकि धरातल पर काम नहीं हो रहा है।
डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के पदाधिकारी विजय ने कहा है कि सरकारी स्कूलों मैं शिक्षकों की भर्तियां नहीं होने से मासूमो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। यह एक तरह से शिक्षा के अधिकार का भी उल्लंधन है। आज के धरने मैं शिवराज, अजय, नवीन, वरुण, दीपा, अनुमोहा, महावीर, प्रदीप और काफी संख्या मैं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार शामिल रहे।