पहाड़ का सच/एजेंसी
लखनऊ। अयोध्या मैं बने राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘वो मंदिर बेकार का है. मंदिर ऐसे नहीं बनते। राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है। वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया था। दरअसल, एक सवाल के जवाब में बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा था कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है। रामनवमी के कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है। यह उनकी बपौती नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘करोड़ों लोग हजारों वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं और इस देश में केवल एक राम मंदिर नहीं है। उन्होंने अधूरी प्राण-प्रतिष्ठा की है और शंकराचार्य इसके खिलाफ थे। बीजेपी को सजा देंगे। मैंने कभी किसी की पूजा नहीं की. मैं दिखावा नहीं करता हूं। मैं भगवान का नाम लेता हूं। लेकिन पाखंडी नहीं हूं। पाखंडी लोग ये सब करते हैं। भगवान राम इन लोगों को दंड देंगे।
बता दें कि इसी साल अयोध्या में तैयार हुए राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को समूचे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करोड़ों लोगों की निगाहें उस दिन प्रभु श्रीराम पर टिकी हुई थीं। मंदिर के उद्घाटन होने के बाद से औसतन प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। शुरुआती दौर में मंदिर में रखे गए दानपेटी को दिन भर में कई बार खाली करना पड़ता था।