
– क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाएं हुई आहत

– पुलिस चौकी पाटीसैण में ग्रामवासियों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र
पौड़ी। जनपद पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम सभा भरपूर के अंतर्गत ग्राम दूणी में स्थित सिद्धपीठ ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में किसी अज्ञांत व्यक्ति द्वारा प्रागण में रखी हुई भगवान वीरभद्र की मूर्ति को खंडित किया गया है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इस सम्बन्ध में आज 20 दिसंबर को क्षेत्रवासियों द्वारा एक शिकायती पत्र पाटीसैण पुलिस चौकी में दिया गया है। जिसमें उचित जाँच करके अज्ञांत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है.ल।
शिकायत करने वालों में दीपक कुमार, केदारदत्त, सतेंद्र प्रसाद, देवेश सुन्द्रियाल, जैकृत सिंह, विनायक कुमार, संजीव कुमार, अमित सिंह, सुरेश चंद्र, गोविन्द सिंह, सुमन डंडरियाल और अन्य ग्रामीण शमिल रहे।
