
पहाड़ का सच/एजेंसी।
देश की करीब आधी आबादी ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी, श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ के पार
संगमनगरी में 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है। 55 करोड़ से अधिक की यह संख्या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है।
राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब तक डेढ़ करोड़ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की और 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अपग्रेड किए हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को सदन के पटल पर अपना अभिभाषण रखते हुए शिक्षा में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त मदरसों में बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 01 से कक्षा 08 तक 1 करोड़ 49 लाख छात्र/ छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला। हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषा की पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल लिपि की पाठ्य-पुस्तकें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, पीएम श्री योजना के अन्तर्गत संचालित 1 हजार 565 विद्यालयों में आधुनिक अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए आदर्श विद्यालय विकसित किए गए हैं।
ममता बनर्जी का महाकुंभ पर विवादित बयान, ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ 2025 को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा। हालांकि, उन्होंने महाकुंभ और गंगा नदी के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, “यह मृत्यु कुंभ है… मैं महाकुंभ और गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन इसके लिए कोई उचित योजना नहीं है। गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई, जबकि अमीरों और वीआईपी लोगों को एक लाख रुपये तक के शिविर दिए जा रहे हैं। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, सरकार ने क्या योजना बनाई है ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के भाषण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष को 50% समय दिया गया, लेकिन भाजपा, कांग्रेस और माकपा एकजुट होकर उनके खिलाफ खड़े हो गए। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब सांप्रदायिकता फैलाना नहीं होता। उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू धर्म को लेकर दिए उनके बयानों के कारण उन्हें सदन से निलंबित किया गया।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 29 अंक टूटा, निफ्टी 22950 से नीचे
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कंपनियों की आय में मंदी के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। सुबह से बाजार में जारी कमजोरी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 29.47 अंक गिरकर 75,967.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 465.85 अंक गिरकर 75,531.01 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 14.20 अंक गिरकर 22,945.30 पर बंद हुआ।
भारत और कतर के रिश्ते रणनीतिक स्तर तक पहुंचेंगे
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मार्च 2015 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में अपना दूसरा कतर का दौरा किया, तो उन्होंने अमीर को भारत का राजकीय दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक नेता शामिल हैं। आने वाले गणमान्य व्यक्तियों में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) के सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट और वीजा) अरुण कुमार चटर्जी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका, 21 फरवरी तक बढ़ाई गई अंतिम तिथि
संघ लोक सेवा आयोग ने इस वर्ष की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं थे, वे अब 21 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
जनरल’ नहीं रहेगा General Ticket, भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय चेंज कर सकता है रूल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे कई नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इन बदलावों में अनारक्षित टिकटों पर ट्रेनों के नाम और नंबर दर्ज करने का प्रस्ताव भी शामिल है। रेल मंत्रालय जनरल टिकटों की बुकिंग प्रणाली में भी बदलाव पर विचार करने जा रहा है। हालांकि इसको लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। पर्व-त्योहारों एवं अन्य खास अवसरों के दौरान रेलवे स्टेशनों को अनावश्यक भीड़ से बचाने के लिए कई तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है। इनमें अनारक्षित टिकटों पर ट्रेनों के नाम और नंबर दर्ज करने का प्रस्ताव भी शामिल है।ऐसा होने पर यात्री तय समय से पहले प्लेटफॉर्म पर नहीं जा पाएंगे। इससे अंतिम समय में प्लेटफॉर्म बदलने की गुंजाइश भी कम होगी।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय जनरल टिकटों की बुकिंग प्रणाली में भी बदलाव पर विचार करने जा रहा है। अभी फैसला नहीं हुआ है।
भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी पर अहम समझौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की मौजूदगी में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौते से जुड़ा है।
राहुल गांधी का सरकार पर हमला : नए CEC की ‘आधी रात की नियुक्ति’ को बताया अपमानजनक
केंद्र सरकार ने ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपत्ति जताई और कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी गई है, तब आधी रात में यह फैसला लेना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। चुनाव आयोग को कार्यपालिका से स्वतंत्र रखना जरूरी। सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में CEC की नियुक्ति के लिए PM, नेता प्रतिपक्ष और CJI की समिति बनाई थी। लेकिन सरकार ने CJI को हटाकर कैबिनेट मंत्री को शामिल कर दिया, जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना का उल्लंघन हुआ। सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी 2025 को इस मामले की सुनवाई करेगा। कांग्रेस का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया कोर्ट के फैसले तक रोकी जानी चाहिए थी।
‘प्रयागराज की ट्रेन पीएम मोदी ने फ्री कर दी’ अफवाह से बिहार रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़
बिहार के रेलवे स्टेशनों पर “प्रयागराज की ट्रेनों का टिकट पीएम मोदी ने फ्री कर दिया” की अफवाह फैलने से यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। बेगूसराय, खगड़िया, जयनगर और मधुबनी स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच कड़ी कर दी है, लेकिन भीड़ नियंत्रण में दिक्कतें आ रही हैं। कई स्थानों पर स्पेशल ट्रेनें चलाकर व्यवस्था बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रयागराज : सड़क हादसों में चार की मौत, 22 घायल
थरवई थाना क्षेत्र के हंडिया-कोखराज हाईवे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। कटिहार (बिहार) के मनोज कुमार गुप्ता (58) और उनके बेटे राजा गुप्ता (30) की टैंकर की टक्कर में मौत हो गई। साथ ही सरायइनायत में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हुए। वहीं, उतरांव थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में भिड़ने से दो की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
महाकुंभ के लिए रेलवे का नया प्लान, फाफामऊ तक चलेगी कई ट्रेनें
महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए सरयू, मनवार संगम समेत कई ट्रेनों को फाफामऊ तक ही चलाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। रेलवे ने 04201 आलमनगर-प्रयागराज संगम, 04205 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम, 04209 जौनपुर-प्रयागराज संगम, 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को फाफामऊ तक सीमित किया है। 04202 प्रयागराज संगम-आलमनगर, 04206 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल, 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रयागराज से चलाई जाएंगी प्रयागराज के कई मार्गों पर भारी जाम देखने को मिला। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर 20 किमी तक जाम रहा, जबकि प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर छह किमी से अधिक लंबा जाम लगा। चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग पर राहत रही, वहीं वाराणसी और जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पार्किंग पर ही रोका गया।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए राहत, एक मैच में परिवार को लाने की मिलेगी अनुमति
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को एक मैच के लिए अपने परिवार के सदस्यों को स्टेडियम में लाने की अनुमति देने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए खिलाड़ियों को पहले से बोर्ड की मंजूरी लेनी होगी। भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज मुकाबले : बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होंगे। मैच स्थल : सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। परिवार को अनुमति : खिलाड़ियों को बीसीसीआई को पहले से सूचित करना होगा कि वे किस मैच में परिवार को लाना चाहते हैं। खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया निर्णय : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने परिवार के समय को सीमित कर दिया था, जिससे खिलाड़ी टीम बॉन्डिंग और अभ्यास पर ध्यान केंद्रित कर सकें। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो उसे दुबई में दो और मैच खेलने होंगे।
महाकुंभ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर ना दें ध्यान, 26 फरवरी को ही होगा समापन:डीएम
महाकुंभ मेले की तिथि बढ़ाने की सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने खंडन किया है। कहा कि महाकुंभ मेले का समापन अपने निर्धारित तिथि 26 फरवरी को ही होगा। मुहुर्त के हिसाब से तय होता है। तिथि बढ़ाने की अफवाह नितांत भ्रामक है। इस पर ध्यान न दें।इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन की ओर से मेले का एक्सटेंशन करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
