
मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त इन दिनों फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर-2′ को लेकर चर्चा में हैं. रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म में संजय दत्त ने अधीरा का किरदार निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच आज (16 अप्रैल) देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर संजय दत्त ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को हनुमान जयंती की बधाई दी है.
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहतरीन फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में एक्टर ने लिखा है,सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। जय हनुमान’, आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं’.इससे पहले संजय दत्त ने फैंस को राम नवमी की भी शुभकामनाएं दी थीं.
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो, केजीएफ-2 के अलावा एक्टर फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन एक्टर के साथ नजर आएंगी.इस फिल्म की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म से टीवी एक्टर पार्थ समथान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार लीड रोल में होंगी. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और बिनॉय गांधी ने फिल्म का निर्देशन किया है.संजय दत्त फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपनी शानदार और जानदार तस्वीरें फैंस संग शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने फिल्म केजीएफ-2 से अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी.
