
यूक्रेन। रूसी सेना तेजी से यूक्रेन की तरफ बढ़ रही है. संभावित खतरे का हवाला देते हुए यूक्रेन ने देश का पूरा एयरस्पेस बंद कर दिया है. ये अगले आदेश तक जारी रहेगा.
रूस के साथ युद्ध की आशंका के बीच पूर्वी यूक्रेन में फिर से धमाके की आवाज सुनी गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के पोर्ट सिटी मारियुपोल में गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे धमाके की आवाज सुनी गई। ये जगह रूसी सीमा से 30 मील दूर है। आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में रूसी सेना ने गोलीबारी की है। वहीं अलगाववादियों के हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत की खबर है। इस बीच रूस ने बैलेस्टिक और क्रूज मिलाइलों के परीक्षण के साथ परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है।
वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने देश के नागरिकों को रूस की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। मंत्रालय ने अपील की है कि रूस में मौजूद यूक्रेन के नागरिक तत्काल देश छोड़ दें। ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया, ‘विदेश मंत्रालय की सलाह है कि यूक्रेन के नागरिक रूसी संघ की किसी भी यात्रा से परहेज करें. जो लोग रूस में हैं वे तुरंत देश छोड़ दें।
